सिमरी बख्तियारपुर : दुनिया भर में हर साल ‘मां’ के सम्मान में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. मदर्स डे पर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ बनमा इटहरी प्रखंड में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं लोगों ने मां के प्रति अपने विचार व्यक्त किए.
Advertisement
मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी…
सिमरी बख्तियारपुर : दुनिया भर में हर साल ‘मां’ के सम्मान में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. मदर्स डे पर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ बनमा इटहरी प्रखंड में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं लोगों ने मां के प्रति अपने विचार व्यक्त किए. अभिषेक आनंद ने बताया कि आज […]
अभिषेक आनंद ने बताया कि आज जो कुछ भी मैं हूं. उसका पूरा श्रेय मेरी मां को जाता है. कंप्यूटर असिस्टेंट रघुनाथ कुमार ने बताया कि मां नहीं होती तो मैं नहीं होता. मां का प्यार एक समंदर है. जहां अपने बच्चों के प्रति सदा प्यार बरसाती रहती है. कंप्यूटर डाटा असिस्टेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि मां तो मां है. मां नहीं होती तो यह सारा जहां नहीं होता.
आयुष केसरी ने कहा कि मां जिंदगी है. मां ही सारे जहां की खुशी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री गोविंद शर्मा ने बताया कि आजकल के बच्चे प्रैक्टिकल हो गये हैं. उन्हें मां की ममता भी कभी-कभी बोझ सी लगती है, पर उन्हें एक बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि मां की ममता से बढ़ कर दुनिया में कुछ भी नहीं है. उन्हें दुःख देकर वे कभी खुश नहीं रह सकते. उनके आशीर्वाद के बिना कभी सफलता के शिखर तक नहीं पहुंच सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement