सौरबाजार : थाना क्षेत्र के समदा बाजार में बीते शुक्रवार की देर शाम सफारी वाहन के धक्के से एक विधवा महिला गुलाब देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आपस में सुलह कर मामले का निपटारा कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.
लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी है. दूसरी ओर घटना के बाद पंचायत में मामले को लेकर पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता दिलायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव को उसके परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर दिये जाने की सूचना है.