विरोध. बंदी के समर्थकों ने किया चक्का जाम
Advertisement
पांच घंटे तक बाधित रहा सहरसा-मधेपुरा मार्ग
विरोध. बंदी के समर्थकों ने किया चक्का जाम जले में प्रताड़ना का विरोध कर रहे बंदियों के समर्थकों ने शनिवार को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग के डुमरैल चौक पर जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी कर व बांस बल्ला लगा कर यातायात को बाधित कर दिया. इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी. मामले में […]
जले में प्रताड़ना का विरोध कर रहे बंदियों के समर्थकों ने शनिवार को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग के डुमरैल चौक पर जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी कर व बांस बल्ला लगा कर यातायात को बाधित कर दिया. इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी. मामले में पुलिस ने नौ समर्थकों को हिरासत में लिया है.
सहरसा : मंडल कारा में विभिन्न मामलों में बंद कुछ कैदियों के समर्थकों ने जेल प्रशासन व कुछ कैदियों पर दबंगता का परिचय देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके विरोध में शनिवार को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग के डुमरैल चौक पर सड़क पर आगजनी कर व बांस बल्ला लगा कर यातायात को बाधित कर दिया. इसके कारण शहर में प्रवेश करने वाले व शहर से निकलने वाले वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लग गयी. करीब पांच घंटे तक यातायात पूर्ण रूप से ठप रहा.
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, सअनि धनबिहारी मिश्रा, अवध किशोर यादव, देवकुमार गिरी, पैंथर जवान कारू सिंह, सुदीष्ट सुमन, सुमन मधुकर सहित बीएमपी जवान जाम स्थल पहुंचे व जाम समाप्त करा यातायात बहाल कराया. थानाध्यक्ष ने कहा कि यातायात बाधित करना कानूनन जुर्म है. इसे सहन नहीं किया जायेगा.
प्रताड़ना का लगाया आरोप: रोड जाम कर रहे समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडल कारा में बंद कैदी रोहित झा, सुमन वर्मा, प्रभाकर यादव, प्रभाष कुमार, कौशल राय, मो कौशल, मो अखलाक बीते चार मई से अनशन पर हैं. इनलोगों की मांग पर प्रशासन द्वारा कोई विचार नहीं किये जाने के कारण चक्का जाम किया गया है.
इसके बावजूद यदि मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. समर्थकों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी कुछ कैदियों ने 14 दिनों तक आमरण अनशन किया था. इसके बाद पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया गया था. अनशन तोड़ने के बाद कोई ठोस कार्रवाई के बदले उसे नजरअंदाज कर दिया गया और कैदियों को विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है. जाम करने वालों में अमित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य शामिल थे.
नौ समर्थकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जाम स्थल पर पहुंची पुलिस जाम कर रहे समर्थक अमित यादव, अभिषेक झा, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक झा, बंटी कुमार, सरोज कुमार, अनीष कुमार, आशुतोष कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम करने वालों पर न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं हिरासत में लिये गये सभी समर्थकों के चरित्र की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement