18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द

सहरसा : शहर में कुछ दिन चोरी की घटना थमने के बाद फिर से चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो गयी है. खास कर बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है. शहर के अन्य जगहों से बाइक चोरी की बात तो आम है, लेकिन जिले का व्यवहार न्यायालय अतिसंवेदनशील स्थान […]

सहरसा : शहर में कुछ दिन चोरी की घटना थमने के बाद फिर से चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो गयी है. खास कर बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है. शहर के अन्य जगहों से बाइक चोरी की बात तो आम है, लेकिन जिले का व्यवहार न्यायालय अतिसंवेदनशील स्थान के रूप में चिह्नित रहता है. चोर इसे भी बख्शने के मूड में नहीं हैं. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

दुकान बनी है चोरों की शरणस्थली : चोरी पर व पीड़ितों के बयान पर नजर डालें तो एक बात स्पष्ट होती है कि चोर द्वारा न्यायालय गेट स्थित चाय व पान दुकान के समीप से ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. जानकारी के अनुसार, बाइक चोर इन्हीं दुकानों के इर्द-गिर्द रह कर बाइक लगाने वालों पर नजर रखते हैं. जिस बाइक सवार को आने में देरी या बाइक खड़ी करने में लापरवाही होती है. उसकी बाइक को आंख झपकते ही उड़ा लेते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें