29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनवर्षा-महेशखूंट एनएच घंटों जाम

आक्रोशित खाताधारियों का टूटा सब्र का बांध शादी में नहीं मिल रहा कैश, उपभोक्ताअों में आक्रोश सोनवर्षाराज : बीते एक माह से भारतीय स्टैट बैंक में कैश की कमी से आजिज खाताधारियों के सब्र का बांध आखिरकार बुधवार को टूट गया. सोनवर्षा स्थित एसबीआइ शाखा खुलते ही कैश नहीं होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित […]

आक्रोशित खाताधारियों का टूटा सब्र का बांध

शादी में नहीं मिल रहा कैश, उपभोक्ताअों में आक्रोश
सोनवर्षाराज : बीते एक माह से भारतीय स्टैट बैंक में कैश की कमी से आजिज खाताधारियों के सब्र का बांध आखिरकार बुधवार को टूट गया. सोनवर्षा स्थित एसबीआइ शाखा खुलते ही कैश नहीं होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित खाताधारियों सोनवर्षा-महेशखूंट एनएच 107 को बाधित कर घंटों यातायात ठप करा दिया. बुधवार का दिन यात्रियों के आवागमन के लिए सबसे खराब दिन रहा. एक तरफ सौरथाना क्षेत्र स्थित भवटिया गांव में मृत नवीन यादव के परिजनों ने सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को बाधित कर रखा था तो दूसरी तरफ एसबीआइ के खाताधारियों ने सोनवर्षा-महेशखूंट
मार्ग को बाधित कर दिया. परेशान यात्री धूप में भटकते दिखे. मालूम हो कि कैश की कमी सिर्फ विभिन्न बैंक शाखा में ही नहीं है, बल्कि क्षेत्र स्थित आधे दर्जन से ज्यादा विभिन्न बैंकों के एटीएम अनिश्चितकालीन बंद पड़े हैं. सोनवर्षा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा पिछले एक माह से सैकड़ों की संख्या में खाताधारियों को रुपये की निकासी के लिए सोनवर्षा स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र भेज दिया जाता है. जहां न तो पर्याप्त पैसे उपलब्ध होते हैं और न ही खाताधारियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह ही है. जिस वजह से परेशान खाताधारी सीएसपी व मुख्य शाखा के बीच दौड़ दौड़ कर परेशान हो रहे हैं. सीएसपी द्वारा लोगों को कागज की नोटों की जगह सिक्कों की पोटली थमायी जा रही है. मालूम हो कि बीते 16 अप्रैल से शादी विवाह का लग्न शुरू होने से लोगों को रुपयों की आवश्यकता बढ़ गयी है. बैंकों द्वारा रुपये उपलब्ध नहीं कराये जाने से खाताधारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस बाबत एसबीआइ के शाखा प्रबंधक इंदुभूषण द्वारा बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक के आदेश पर जिला स्थित करेंसी चेस्ट द्वारा कैश का भुगतान निर्धारित राशि से कई गुणा कम उपलब्ध करायी जा रही है. जब तक करेंसी चेस्ट द्वारा समुचित राशि उपलब्ध नहीं करायी जाती है. तब तक निकासी की समस्या बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें