सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत गंज पर बुधवार को शराब का पैसा ना देने पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. उसका इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में घायल संजय स्वर्णकार ने बताया कि बुधवार दोपहर को गंज के निकट मुरारी सिंह ने नशे में मुझसे शराब का पैसा मांगा और ना देने पर मुझ पर चाकू से हमला कर दिया.
वहीं घटना के बाद जख्मी संजय स्वर्णकार को आसपास के ग्रामीणों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं घटना के संबंध में दरोगा अनिल कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज करवाया जा रहा है, दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.