29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर घुस कर की लूटपाट व मारपीट, ले गये सामान

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा में रविवार की देर रात दबंगों ने एक घर में घुस कर जम कर हंगामा किया. दबंग गृहस्वामियों को बांध कर मारपीट कर सामान को ट्रक पर लाद कर चले गये. दबंगों की दबंगई यही नही रुकी. महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. जिनका इलाज सदर अस्पताल में […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा में रविवार की देर रात दबंगों ने एक घर में घुस कर जम कर हंगामा किया. दबंग गृहस्वामियों को बांध कर मारपीट कर सामान को ट्रक पर लाद कर चले गये. दबंगों की दबंगई यही नही रुकी. महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी गौतम चौधरी की पत्नी रानी देवी ने सदर थाना पुलिस को दिये बयान में कहा कि अपने परिवार के साथ सोये थे कि मध्य रात्रि 12 बजे कुछ नकाबपोश लोग घर में घुस गये.

जिसमें से चार आदमी उपेंद साह, मनोज गुप्ता, नागो यादव, चंदन गुप्ता को पहचान पायी. सभी हरवे हथियार से लैस होकर घर की टटी को काट कर साड़ी से हाथ पैर बांध कर मारपीट करने लगा. जिसमें उसकी चाची हीरा देवी व ननद आरती कुमारी जख्मी हो गयी. जिसके बाद सभी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सोना का कानबाली, रूपया,

सामान ट्रक पर लादकर जाने लगा तो हमलोगों के द्वारा विरोध करने पर गोली चलाने लगा. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख सभी धमकी देते चला गया. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा सहित अन्य सामान बरामद किया है. जख्मी ने बताया कि इनलोगों ने पूर्व में रंगदारी की मांग की थी, नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें