सिमरी : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कबिराधाप बाजार में स्थित बलराम टेलर में शनिवार रात चोरी हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार रात कबिराधाप बाजार में स्थित बलराम टेलर में बांस की टट्टी को तोड़ कर चोर दुकान में घुस गये और और दुकान में रखे दो सिलाई मशीन, एक सोलर प्लेट, एक सोलर बैट्री, एक पंखा और एक आयरन सहित कई सामानों पर हाथ साफ कर लिया. दुकान के मुखिया बलराम महतो ने बताया कि रविवार अहले सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो टटिया टूटी थी.
दुकान के अंदर रखे सभी सामान गायब थे. चिड़ैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पण्डित ने बताया कि वह अभी छुट्टी पर है. बता दें कि बलराम महतो धाप निवासी जनार्दन महतो के पुत्र है. जनार्दन महतो ने ही भारत से पाकिस्तान भटक कर चली गयी. गीता को अपनी बेटी हीरा बताया था. वहीं गीता के भारत आने पर जनार्दन महतो और बलराम महतो गीता से मिलने दिल्ली भी गये थे. परंतु वहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने गीता ने जनार्दन महतो को पिता के रूप में पहचानने से इंकार कर दिया था. हालांकि, आज भी जनार्दन महतो गीता को अपनी बेटी हीरा ही बताते हैं जो मेले में गुम हो गयी थी.