भारती भवन कंपनी के अधिकारियों ने की कई बुक स्टालों पर छापेमारी
Advertisement
शंकर चौक विद्यार्थी पुस्तक भंडार में छापेमारी, नकली किताबें बरामद
भारती भवन कंपनी के अधिकारियों ने की कई बुक स्टालों पर छापेमारी सहरसा : गुरुवार को शहर के शंकर चौक, पूरब बाजार सहित कई शहर के बुक स्टॉल पर भारती भवन बुक कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में कई किताब दुकानों में भारती भवन प्रकाशित बुक की […]
सहरसा : गुरुवार को शहर के शंकर चौक, पूरब बाजार सहित कई शहर के बुक स्टॉल पर भारती भवन बुक कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में कई किताब दुकानों में भारती भवन प्रकाशित बुक की नकली किताब बरामद की गयी. कंपनी के एडवोकेट राहुल भारती के नेतृत्व में उनके साथ कंपनी के और भी कई लोगों ने शंकर चौक स्थित विद्यार्थी पुस्तक भंडार और पूरब बाजार के इसी दुकान में कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस की उपस्थिति में दुकान में रखी भारती भवन की किताब का मिलान किया. होलोग्राम व प्रिंट मिलान किया गया. शंकर चौक पर ही स्थित वीणा पुस्तक किताब दुकान में भी कंपनी के लोगों के द्वारा छापेमारी की गयी. हालांकि वीणा पुस्तक भंडार में एक भी नकली किताब नहीं मिली.
कंपनी के एडवोकेट राहुल भारती ने कहा कि कंपनी को कई महीने से सहरसा, सुपौल, कटिहार, अररिया सहित अन्य जिलों में कंपनी से प्रकाशित बुक की जगह नकली किताब बाजार में दुकानदारों द्वारा बेचे जाने की सूचना थी. इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में सभी जगह छापेमारी अभियान को चलाया है. सहरसा में भी विद्यार्थी पुस्तक भंडार में नकली किताब पायी गयी है. उन्होंने कहा कि जिस भी बुक स्टॉल से कंपनी की नकली किताब मिली है, उनके विरुद्ध कंपनी कानूनी कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement