सिमरी : सलखुआ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य प्रारंभिक व प्राथमिक शिक्षक संघ सलखुआ के द्वारा समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया. क्ताओं ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगों को सरकार पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य विभिन्न मांगें हम सभी शिक्षकों का अधिकार है. कार्यक्रम में केशरी कुमार, राजीव रंजन, सूर्यनारायण कुमार, मो माहिर अली, मो साहिद आलम, अशोक कुमार सिंह, शिवजी यादव, सुनील कुमार यादव, राजेश जोशी, शंभु कुमार शुभम, रंजीत कुमार, नीरज, इंदल पासवान, चंदन, रूपेश, सदानंद कुमार राम, मोहन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.