18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसेप्शन के बाद लौट रहे परिवार के साथ लूटपाट

दो वाहनों से हथियारबंद अपराधियों ने की लूट पाट नकद गहने मोबाइल समेत लगभग डेढ़ लाख की लूट दर्जन भर थे हथियारबंद अपराधी बगरौली मोड़ के समीप हुई घटना सिमरी : सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग में बगरौली मोड़ के समीप मंगलवार अहले सुबह दो बजे के करीब सौर बाजार से आ रही स्कॉर्पियो और मारुति […]

दो वाहनों से हथियारबंद अपराधियों ने की लूट पाट

नकद गहने मोबाइल समेत लगभग डेढ़ लाख की लूट
दर्जन भर थे हथियारबंद अपराधी
बगरौली मोड़ के समीप हुई घटना
सिमरी : सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग में बगरौली मोड़ के समीप मंगलवार अहले सुबह दो बजे के करीब सौर बाजार से आ रही स्कॉर्पियो और मारुति ऑल्टो को हथियारबंद अपराधियों लूट लिया. नकद, गहने, मोबाइल सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये की लूट की. इस दौरान अपराधियों ने कार में सवार महिलाओं से भी छीना-झपटी की.
घटना में पीड़ित सलखुआ निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि बीते 23 अप्रैल को उनकी बेटी पूनम कुमारी की शादी सहरसा स्थित मत्स्यगंधा में संपन्न हुई. वहीं 24 अप्रैल को सौर बाजार के मधुरा में रिसेप्शन था. जिसमें मेरा पूरा परिवार, रिश्तेदार और मित्र सलखुआ से मारुती ऑल्टो और स्कॉर्पियो से सौर बाजार गये थे. रिस्पेशन के पश्चात हम सलखुआ के लिए रवाना हुए. लगभग रात्रि दो बजे जब हम बगरौली मोड़ के पास पहुंचे तो सड़क के बीचोबीच लगभग दो फिट ईंट की दिवार खड़ी थी.
जिसे देख ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. वही गाड़ी रुकते ही लगभग एक दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने दोनों गाड़ी को घेर लिये और हथियार तान लूटपाट शुरू दी. आधे घंटे तक जम कर लूटपाट की. लूटपाट के बाद वह सभी हथियार लहराते हुए चले गये. जिसके बाद उन्होंने सहरसा एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर बाद सोनवर्षा कचहरी पुलिस और सिमरी बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पीड़ित पवन यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो में वे खुद थे.
उनके अलावा दिनेश यादव, रंजन यादव, उमाशंकर सोनी, मंटू सोनी, अश्विनी यादव और ड्राइवर सुरेश राम थे. वही ऑल्टो में मनीष कुमार, ममता कुमारी, गुड़िया कुमारी, ड्राइवर माधो चौधरी थे. पीड़ित पवन यादव ने कहा कि लुटेरों ने नकद रुपये, सोने के चेन, पायल सहित लाखो की लूट की और आराम से चलते बने. उन्होंने कहा कि सभी अपराधी युवा थे. इधर, इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, सभी अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें