पटेल मैदान में विजयोत्सव समारोह में करेंगे शिरकत
Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज सहरसा में
पटेल मैदान में विजयोत्सव समारोह में करेंगे शिरकत देश के गृहमंत्री का 37 साल बाद हो रहा आगमन जनसभा को करेंगे संबोधित व बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण सहरसा : 37 साल बाद सहरसा की धरती पर देश के गृहमंत्री का आगमन हो रहा है. मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहरसा के […]
देश के गृहमंत्री का 37 साल बाद हो रहा आगमन
जनसभा को करेंगे संबोधित व बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण
सहरसा : 37 साल बाद सहरसा की धरती पर देश के गृहमंत्री का आगमन हो रहा है. मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहरसा के पटेल मैदान में आयोजित विजयोत्सव समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. गृहमंत्री दिन के एक बजे सहरसा आयेंगे और दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी बीच उनके द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया जायेगा. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि सोमवार की सुबह आयी तेज
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ…
आंधी में पटेल मैदान में बनाया गया विशाल पंडाल ध्वस्त हो गया, लेकिन उसे फिर से दुरुस्त करने का काम जोरों पर जारी है. वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के अध्यक्ष सह विधायक नीरज कुमार बबलू ने बताया कि गृहमंत्री के साथ केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह, सांसद चिराग पासवान सहित देश-प्रदेश के वरीय नेता विजयोत्सव समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.
चूनापुर हवाई अड्डा पर अल्प विश्राम
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह बीएसएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से 11.50 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पहुंचेंगे. वहीं से वे 12 बजे सहरसा के लिए रवाना हो जायेंगे. सहरसा में विजयोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे पुन: पूर्णिया लौटेंगे और पांच मिनट के अल्प विश्राम के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement