21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त कर्मी के घर पांच लाख की चोरी

शादी में गये थे घरवाले, पड़ोसी ने दी सूचना सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा तेलियारी गांव में रविवार की रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला व कुंडी काटकर सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी पीएचइडी विभाग के नलकूप मिस्त्री के […]

शादी में गये थे घरवाले, पड़ोसी ने दी सूचना

सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा तेलियारी गांव में रविवार की रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला व कुंडी काटकर सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी पीएचइडी विभाग के नलकूप मिस्त्री के पद से सेवानिवृत्त हुए विजय कुमा गुप्ता सपरिवार घर बंद कर दो दिन पहले किसी शादी समारोह में शिरकत करने गये थे. घर को सुनसान पाकर चोर घुस आया और ट्रंक, गोदरेज बक्सा आदि को तोड़कर 50 हजार नगदी,
करीब तीन लाख का सोने व चांदी का जेवरात तथा बेशकीमती वस्त्र व अन्य सामानों सहित लगभग पचास हजार की संपत्ति चुरा कर ले गया. सुबह होते ही गेट का ताला टूटा देख कर पड़ोसी ने सूचना दी. गृहस्वामी जब घर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को बुलाया तथा सारी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार पहुंचे. उन्होंने थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना का निंदा करते हुए पुलिस को कंट्रोल करने का अनुरोध किया. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी. मालूम हो कि एक दिन पहले सिहौल गांव में एसबीआइ प्रबंधक अरूण कुमार मिश्र व एक अन्य व्यक्ति नारायण सिंह के घर चोरों ने ताला व कुंडी काटकर डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली थी.
लगातार हो रही चोरी पर जनप्रतिनिधियों ने जतायी चिंता: सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र में दिन प्रति दिन हो रही चोरी की घटना पर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चिंता जतायी है. प्रमुख माखन यादव, जिला पार्षद पिंटू कुमार, प्रियंका आनंद, मुखिया संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी, सचिव केवल यादव, कोषाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह सहित अन्य ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से चोरी पर रोक लगाने की मांग की है. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि चोरी की घटना लगातार हो रही है
लेकिन एक भी चोर नही पकड़ा जा रहा है. चोरी बढ़ती ही जा रही है. पंचायत में कार्यरत चौकीदारों से थाने में ड्यूटी ली जाती है. जिसके कारण पंचायत में रात के समय पहरा देने वाला कोई नहीं रहता है. वहीं क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी नहीं होती है. जिसके कारण अपराधी तबके के लोग खुलेआम घटना की योजना बनाकर अंजाम देने में सक्षम हो पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें