सहरसा: बिहार के सहरसा में रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे वाशिंग पिट से प्लेटफॉर्म पर प्लेस के दौरान सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गयी. हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना है. जानकारी के अनुसार कोसी एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ ज्यादा थी. कुछ लोग वाशिंग पिट में ही सीट लेने के लिए सवार हो गए थे. ट्रेन के बेपटरी की खबर मिलते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी.
VIDEO : दानापुर-मुगलसराय रेल ट्रैक पर पत्थर रख सिकंदराबाद एक्सप्रेस को रोका, बड़ा हादसा टला
आनन फानन में ट्रेन के पीछे से तीन बोगी को हटाकर निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से लगभग पौने दस बजे पटना के लिए विदा हुई. घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीडीआरएम सड़क मार्ग से सहरसा के लिए प्रस्थान कर चुके है. ट्रेन के लेट होने से यात्री हलकान रहे.