सहरसा : कोसी समाज सेवा संगठन ने गुमशुदा बच्ची को तत्परता से जानकारी ले माता-पिता के हवाले किया. जानकारी देते संगठन अध्यक्ष मीर रिजवान ने बताया कि स्थानीय गांधीपथ बजरंगबली मंदिर के निकट रोती बिलखती बच्ची पायी गयी. जिसकी जानकारी मिलते ही वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. जहां मासूम से कुछ जानकारी प्राप्त कर उनके अभिभावक की खोजबीन की गयी.
खोजबीन के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता मो मुर्तूजा से संपर्क किया गया. चिकित्सक डॉ तारीख के यहां इलाज करा रहे परिजन के पास पहुंच बच्ची को सुपूर्द किया गया. इस कार्य में राजू दास, विपिन गुप्ता, मो कैशर सहित अन्य ने भी सराहनीय सहयोग दिया.