सिमरी : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगीनियां गांव में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी को उलटी व चक्कर आने लगे. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. विषाक्त भोजन खाने वालों में रंगीनियां गांव निवासी शांति देवी (30 वर्ष), पिंटू कुमार (16 वर्ष), रमिया कुमारी (15 वर्ष), गया देवी (40 वर्ष), अरविंद कुमार (24 वर्ष), सिकंदर राम (36 वर्ष), करन कुमार (11 वर्ष), सिंटू कुमार (12 वर्ष) शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोगों ने रोज की भांति दोपहर तीन बजे रोटी-सब्जी खायी और आराम करने लगे. लेकिन कुछ ही देर बाद सभी परिजनों की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और देखते-ही-देखते किसी को चक्कर आने लगा, तो कोई उलटी करते हुए बैचेन दिखा. आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बीमार लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां सभी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. डॉक्टरों की मानें तो लोगों के बीमार होने का कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकता है. सभी को दवाई और स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.