बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी
Advertisement
सहरसा में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मार कर हत्या
बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत की घटना अपनी दवा दुकान में बैठा था रंजीत, हत्यारोपितों ने मारी चार गालियां वर्तमान मुखिया पति सहित 13 पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत की पूर्व मुखिया मंजुला देवी के पुत्र रंजीत उर्फ टुनटुन साह की आपसी रंजिश में […]
पंचायत की घटना
अपनी दवा दुकान में बैठा था रंजीत, हत्यारोपितों ने मारी चार गालियां
वर्तमान मुखिया पति सहित 13 पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत की पूर्व मुखिया मंजुला देवी के पुत्र रंजीत उर्फ टुनटुन साह की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गयी. बीती रात रंजीत उर्फ टुनटुन अपनी दवा की दुकान पर बैठा था. रात के करीब नौ बजे तीन आदमी पैदल दुकान के पास आये. रंजीत को सामने देख उनमें से दो ने गोली चला दी. हत्यारोपितों ने रंजीत के सिर में दो व छाती में दो गोली मारी. इसके बाद वे पैदल ही बाजार होते हुए निकल पड़े. आनन-फानन में लोगों ने रंजीत को सदर अस्पताल लाने की कोशिश की,
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी के फर्द बयान पर मृतक के सौतेले भाई व वर्तमान मुखिया के पति सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बसनही थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में से एक राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या का कारण पंचायत की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता तथा सौतेले भाई से चल रहे संपत्ति के विवाद को बताया जा रहा है.
पत्नी किरण देवी के फर्द बयान में पंचायत के मुखिया पति सत्येंद्र मंडल उर्फ बुचो मंडल, नंदन साह, विमलेंद्र कुमार उर्फ बुलेट साह, धर्मेंद्र साह, राजकुमार साह, शांति देवी, संजीव साह, राणा साह, प्रभाष साह, सुभाष साह, परमानंद साह, मुकेश साह, ममता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता तथा सौतेले भाई से चल रहे संपत्ति के विवाद को बताया जा रहा कारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement