सत्तर कटैया/कहरा : भेलवा पंचायत के नंदलाली गांव में रविवार को ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित बिजली के तार गिरने से लगी आग में दस एकड़ से अधिक गेहूं का फसल जल गयी है. तेज पछिया हवा के झोंके के कारण ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गेहूं के खेत में गिर गया. इस आग से शिवकुमार यादव, राजकुमार यादव, जागो यादव, लालो यादव, विजेन्द्र यादव, सियाराम यादव, गजेंद्र यादव, ललन शर्मा, छोटी शर्मा के खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी है. आग लगने की जानकारी मिलते है गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और बिजली कटवायी गयी. लोगों ने झारी, बालू आदि से किसी तरह आग बुझाया.
पीड़ित किसान ने घटना की जानकारी कृषि विभाग को दी. किसानों ने विभागीय पदाधिकरी से फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस मामले बीएओ मनोज कुमार ने बताया की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेजी जायेगी. वहीं कहरा प्रतिनिधि के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के बरियाही पंचायत और बेंगहा सीमा क्षेत्र के बहियार में हाइ वोल्टेज तार गिर जाने से दो एकड़ गेहूं की फसल का बोझा जल गया. घटना की जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मुआयना किया एवं सदर थाना का मामला बताया. पीड़ित किसान दिनेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर और तेज नारायण ठाकुर ने बताया कि कुछ खेतों में लगे खीरा व अन्य सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है. बेंगहा निवासी वीरो साह के पांच कट्ठा में लगी गेहूं की फसल क्षतिग्रस्त हो गयी.