Advertisement
बार-बार न करें एटीएम कार्ड का उपयोग
आरबीआइ ने जारी किया सर्कुलर, एक अप्रैल से ही है लागू कम से कम तीन हजार रुपये खाते में रखना होगा जमा तीन बार से अधिक कैश जमा या निकासी करने पर लगेगा शुल्क सहरसा : आरबीआइ द्वारा जारी नये सर्कुलेशन से बैंक खाताधारकों की परेशानी बढ़ गई है. नया सर्कुलेशन पहली अप्रैल से ही […]
आरबीआइ ने जारी किया सर्कुलर, एक अप्रैल से ही है लागू
कम से कम तीन हजार रुपये खाते में रखना होगा जमा
तीन बार से अधिक कैश जमा या निकासी करने पर लगेगा शुल्क
सहरसा : आरबीआइ द्वारा जारी नये सर्कुलेशन से बैंक खाताधारकों की परेशानी बढ़ गई है. नया सर्कुलेशन पहली अप्रैल से ही लागू है. इस नियम के बाद लोगों को अपने खाते में बार-बार कैश डालने या निकालने से बचना होगा. साथ ही एटीएम कार्ड के बार-बार उपयोग से भी सचेत रहने की जरूरत होगी.
एटीएम का उपयोग आठ बार: एटीएम मशीन में अपना कार्ड बार-बार डाल बैलेंस इंक्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जानने की आदत बदल डालिये. आपको पहले की तरह जरूरत के अनुसार पांच सौ-हजार रुपये निकालने की प्रवृत्ति भी बदलनी होगी. क्योंकि आरबीआइ द्वारा जारी सर्कुलेशन के अनुसार आप महीने में अपने बैंक के एटीएम का उपयोग पांच बार और दूसरे बैंक के मशीन का तीन बार ही मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे. इससे अधिक के उपयोग पर हर बार आपको अधिक रकम चुकानी होगी. अपने बैंक के मशीन से पांच से अधिक बार एटीएम कार्ड के उपयोग पर हर बार आपके खाते से 10 रुपये व सर्विस टैक्स कट जायेंगे. जबकि दूसरे बैंक के मशीन से तीन से अधिक बार उपयोग पर हर बार 20 रुपये व सर्विस टैक्स चुकाना होगा. इस आठ बार में ही बैलेंस इंक्वायरी व मिनी स्टेटमेंट निकालना भी शामिल होगा. खाते में 25 हजार रुपये से अधिक की रकम रखने पर कार्ड का उपयोग अनलिमिटेड हो सकेगा.
कैशलेश उपयोग अनलिमिटेड
खाते में चेक के माध्यम से राशि जमा करने पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. एनइएफटी (नेफ्ट) अथवा आरटीजीएस करने में भी बैंक द्वारा निर्धारित शुल्क ही लगेंगे. इसके अलावे कार्ड टू एकाउंट ट्रांसफर भी अनलिमिटेड होगा. एटीएम कम डेविट कार्ड से किसी भी तरह की खरीदारी करने के लिए भी पाउस मशीन का उपयोग अनलिमिटेड होगा. पासबुक अपडेट कराने में कोई शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन रिप्रिंट कराने के लिए 115 रुपये का शुल्क देना होगा. इसी तरह एसएमएस अलर्ट के लिए पहले की तरह प्रत्येक तीन माह पर 15 रुपये देने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement