Advertisement
भू-विवाद में तीन लोग जख्मी
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के अलग – अलग जगहों पर गुरूवार को हुए जमीनी विवाद में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मी की प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस बाबत थाना में मौजूद निशिहरपुर वार्ड नंबर दो निवासी पीड़ित सुलेखा देवी ने बताया कि मेरे पड़ोस के […]
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के अलग – अलग जगहों पर गुरूवार को हुए जमीनी विवाद में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मी की प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस बाबत थाना में मौजूद निशिहरपुर वार्ड नंबर दो निवासी पीड़ित सुलेखा देवी ने बताया कि मेरे पड़ोस के ही हरी साह के परिवार से पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है.
गुरूवार की सुबह करीब आठ बजे हरी साह के परिवार के संतोष साह, विनोद साह, दुलारचंद साह, संजीव साह, बबिता देवी, लीला देवी, कबूतरी देवी सहित इनके परिवार के अन्य लोगों ने एक जुट होकर लाठी डंडा लोहे के रॉड से मेरे घर पर धावा बोल दिया और मेरे परिवार के लोगों के साथ गली – गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके बिच – बचाव करने में पहुंची तो मेरे सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. जिसमें मेरा सिर फट गया.
वहीं दूसरे पक्ष के हरिनंदन साह ने बताया की सुबह में बबलु साह और संतोष साह के पत्नी के बीच विवाद हो रहा था. जिसको सांत करने के लिए में पंहुचा तो उन लोगों ने मेरे उपर हमला कर दिया. जिसमें में जख्मी हो गया. साथ ही जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर 13 मधैली में गोहाल के टाट तोड़ने से मना करने पर एक वृद्ध महिला को सिर पर लाठी से वार कर जख्मी कर दिया.
इस बाबत पीड़ित महिला शुशीला देवी ने बताया कि सुबह में मेरे बगल के तालकेशर यादव, बैजू यादव, मंजुला देवी, सोनिया कुमारी मेरे गोहाल के बांस से निर्मित टाट को जबरन तोर रहा था. जिसका मैं और मेरे पुत्र विरोध किया तो इन सभी लोगों ने हमलोगों के साथ बुरी तरह मारपीट किया. जिसमें दोनों जख्मी हो गया. दोनों विवादों में स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि वे अभी बिहारीगंज में ड्यूटी में हैं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना में मौजूद पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement