पतरघट : पस्तपार पुलिस शिविर अंतर्गत जिरबा बस्ती के वार्ड नंबर 14 बस्ती निवासी दीपक सादा के डेढ़ वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सादा की मंगलवार की शाम नहर पर खेलने के दौरान पांव फिसल जाने से पानी भरे नहर में गिर जाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि हमारा डेढ़ वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार शाम में नहर पर खेल रहा था. उसी क्रम में पांव फिसल कर पानी में कब गिर गया, किसी को पता नहीं चल सका. जब हमलोगों ने अपने स्तर से खोजबीन की तो
देखा कि बच्चा पानी में डूबा हुआ है. जब तक उसको पानी से निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस एवं मुखिया को सूचना दी गयी. सूचना पाते ही पस्तपार शिविर प्रभारी रवींद्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से आवश्यक पूछताछ कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय मुखिया बीबी हमीदा तथा समाजसेवी मो मरगुव उर्फ मुकेश आलम ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो रुपये दिये. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.