कहरा : प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास की प्रथम किस्त की राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने और राशि का दुरुपयोग करने को लेकर लगातार हो रही प्राथमिकी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों में हड़कंप है. प्रखंड आवास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले माह बनगांव दक्षिणी पंचायत के दो लाभुक और बलहापट्टी के एक लाभुक पर संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया था. वहीं मार्च माह में बनगांव उत्तरी पंचायत के दो, सुलिंदाबाद पंचायत के चार और नरियार पंचायत के तीन इंदिरा आवास लाभुकों पर संबंधित थाना में दर्ज कराया गया है.
राशि का दुरुपयोग करनेवाले इंदिरा आवास लाभुकों के प्रति सख्त कार्रवाई के कारण प्रखंड क्षेत्र के अन्य आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों में भी हड़कंप मच गया है. कई पंचायतों के प्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राशि उठाव कर आवास निर्माण नहीं करानेवाले कई लाभुक आवास निर्माण हेतु सक्रिय हो रहे हैं.
उन्हें भी डर है अगले आदेश में उनका भी नाम मामला दर्ज करने वालों की सूची में ना जुड़ जाये. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा प्रशासनिक तौर पर स्पष्ट निर्देश जारी कर राशि दुरुपयोग करने वाले लाभुकों पर मामला दर्ज कराने का सख्त निर्देश जारी हुआ है.
प्रखंड क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार लाल कार्ड, पीला कार्ड और उजाला कार्ड दे कर राशि उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले को चेतावनी दी गयी थी. लेकिन फिर भी कई लाभुकों द्वारा राशि के उठाव करने के बाबजूद आवास निर्माण नहीं कर राशि का दुरुपयोग कर रहे थे. प्रशासन के सख्त निर्देशानुसार पंचायतों में ऐसे लाभुकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिस पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा.