29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पुल की मांग मौत का सबब ना बन जाये, 10 दिनों से अनशन पर लोग, हालत नाजुक

सहरसा : सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर डेंगराही घाट में बुधवार को भी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में पुल सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के कैलाश पासवान और जन संघर्ष अभियान के सुभाष चंद्र जोशी के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन धरना जारी रहा.वही 11 वें […]

सहरसा : सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर डेंगराही घाट में बुधवार को भी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में पुल सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के कैलाश पासवान और जन संघर्ष अभियान के सुभाष चंद्र जोशी के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन धरना जारी रहा.वही 11 वें दिन लगभग एक हजार से अधिक महिला – पुरुष एकदिवसीय अनशन पर बैठे. हजारों की संख्या में बैठे अनशनकारियों ने बताया कि आमरण अनशन को हमारा पूरा समर्थन है, इसलिए सरकार जल्द-से-जल्द हमारी भावनाओं का ख्याल रखते हुए पुल बनाने की घोषणा करे. इधर, बीते ग्यारह दिन से अनशन पर बैठे लगभग सात अनशनकारियों को सलखुआ पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है, जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी है.

जारी रहेगा अनशन

वहीं बुधवार दिनभर अनशन स्थल पर ग्रामीणों का जबरदस्त भीड़ देखने को मिली . सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता बाबूलाल शौर्य और कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल ने बताया कि हमारी मांग है की कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण हो, चिड़ैया एवं बेलाही के बीच पुलिया का निर्माण किया जाये और जब तक इस पर सही आश्वासन नहीं मिलेगा हम अनशन पर डटे रहेंगे.उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कमला नदी पर सुगरकोल घाट ग्राम झीमा पंचायत आनंदपुर ग्राम झीमा के पास कमला का मूल धार पर पुल निर्माण, खजुरदेवा कोसी कॉलोनी से धाप कबीरा बेलाही चिड़ैया होते हुए ग्राम सरबजीता खगड़िया सीमा तक सड़क निर्माण एवं सरबजीता से सोनमंखी घाट खगड़िया तक सड़क निर्माण आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु अस्पताल का निर्माण, आबादी के हिसाब से उच्च विद्यालय एवं महाविद्याल का निर्माण किया जाये और यह मांग जब तक पूरी नही होंगी तब तक चानन पंचायत के डेंगराही में आमरण अनशन जारी रहेगा.

सांसद ने लिखा पीएम को पत्र

सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर डेंगराही घाट पर चल रहे अनशन के सम्बन्ध में खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर सड़क व पुल बनवाने का आग्रह किया है.पीएम को लिखे चिट्ठी में सांसद ने कहा है कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया सरबजीता तक रोड बनाया जाये, साथ ही सलखुआ प्रखण्ड के कोसी तटबन्ध के अंदर चानन पंचायत में डेंगराही पुल का निर्माण कराया जाये.सांसद ने पीएम को लिखे पत्र में डेंगराही में बाबु लाल शौर्य के नेतृत्व में चल रहे अनशन का जिक्र किया है. साथ ही पत्र के माध्यम से बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि यह सभी कार्य राज्य सरकार के अंतर्गत आती है परंतु बीते कई सालों।से इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई इसलिए केंद्र सरकार जनभावनाओं का आदर करते हुए सड़क एवं पुल का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से करा दे.

बीडीओ – थानाध्यक्ष पहुंचे अनशन स्थल पर

बुधवार देर शाम साढ़े पांच बजे सलखुआ बीडीओ विभेष आनन्द और सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुनेश अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों से मुलाकात की.इस मौके पर बीडीओ ने अनशनकारी बाबु लाल शौर्य, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद आदि से कहा कि जिला प्रशासन आपकी बातों को सरकार तक पहुंचा रही है.वही बीडीओ ने तीन दर्जन से अधिक महिलाओं के अनशन को तुड़वाने की शौर्य से अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें