डीजीपी के निर्देश पर होना है एसटीएफ का गठन
Advertisement
ड्राय स्टेट में ड्राय होली पुलिस के लिए चुनौती
डीजीपी के निर्देश पर होना है एसटीएफ का गठन पकड़े जाते रहे लोग, बिकती रही शराब सहरसा : ड्राय स्टेट घोषित होने के बाद यह बिहार की पहली होली होगी. इस बार पुलिस व उत्पाद विभाग पर शराब पीकर होली में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने व बिहार की गरिमा को बचाने की चुनौती […]
पकड़े जाते रहे लोग, बिकती रही शराब
सहरसा : ड्राय स्टेट घोषित होने के बाद यह बिहार की पहली होली होगी. इस बार पुलिस व उत्पाद विभाग पर शराब पीकर होली में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने व बिहार की गरिमा को बचाने की चुनौती होगी. हालांकि डीजीपी के निर्देश पर शराबखोरी रोकने के लिए एसटीएफ का गठन करने की बात कही गयी है. यदा-कदा शराब व शराबी पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन कार्रवाई की धीमी गति देख ड्राय होली में संदेह नजर आता है.
दूसरे राज्यों से आ रही है शराब: पांच अप्रैल को हुई शराबबंदी के बाद से अभी तक राज्य की यही स्थिति है कि चोरी-छिपे ही सही, थोड़ी अधिक कीमत पर आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है. दबी जुबान कुछ लोग कहते हैं कि वैसे शराब आम जगहों पर दिखते कहीं नहीं है, पर मिलते सब जगह हैं. अवैध शराब के कारोबार में जिला अव्वल है. बंदी के बाद से ही यहां नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित दिल्ली से खेप आती रही है. सूचनाओं पर अब तक दर्जनों बार छोटी-छोटी खेप पकड़ी भी गयी है. सोमवार को भी पश्चिम बंगाल के दालकोला से लायी जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने सूचना पर जब्त किया. बावजूद सामान्य रूप से शराब की खरीद-बिक्री सरकार व प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में होली के लिए पर्याप्त मात्रा में शराब का स्टॉक कर लिया गया है.
पुलिस की नजर: बीते दिनों पटना में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते डीजीपी ने राज्य में पूर्ण नशाबंदी के लिए समर्पित होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि चोरी-छिपे शराब का कारोबार करने वालों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. उन्होंने शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध भी मामला दर्ज करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इधर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने कहा कि शराबबंदी के विरुद्ध जिले की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई हो रही है. शराब के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. होली पर पुलिस की तैयारी के संबंध में उन्होंने बताया कि ड्राय स्टेट की होली भी पूरी तरह ड्राय होगी. अवैध कारोबारियों सहित सेवन करने वालों पर पुलिस की नजर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement