टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक के कार्यालय पर चलायी गयी थी गोली
Advertisement
गोलीकांड में दो नामजदों को किया गिरफ्तार
टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक के कार्यालय पर चलायी गयी थी गोली सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक प्रकाश कुमार से पांच लाख रंगदारी मांगने व उसके कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक प्रकाश कुमार से पांच लाख रंगदारी मांगने व उसके कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि रंगदारी व गोलीबारी में पीड़ित संचालक ने सलिंदाबाद निवासी बाबुल कुमार, न्यू कॉलोनी निवासी सचिन कुमार, छोटू कुमार व कुंदन सिंह को नामजद किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते सुलिंदाबाद निवासी बाबुल कुमार व न्यू कॉलोनी निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य नामजद व घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द ही घटना का उद्भेन कर लिया जायेगा.
पूछताछ में युवकों ने किया खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम बात बतायी है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने कई अपराधी किस्म के युवकों व अहम जानकारी दी है. पुलिस ने युवकों द्वारा बतायी गयी जानकारी पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधी व उसे संरक्षण देने वाले कानून के शिकंजे में होंगे. मालूम हो कि प्रकाश ट्रेवल्स नाम से टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक प्रकाश कुमार से कुछ दिन पूर्व फोन पर मोबाइल नंबर 8406009518 से सोहन झा के नाम से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज है.
पीड़ित संचालक ने कहा कि बीते चार फरवरी की संध्या फोन आया और धमकी देते तीन दिनों के अंदर पांच लाख रुपये जेल गेट पर मोहनियां निवासी कौशल यादव को पहुंचाने की बात कही थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. जिसके बाद उसी नंबर से बीते आठ फरवरी को भी फोन आया, लेकिन रिसीव नहीं किया था. नौ फरवरी को अहले सुबह उसी नंबर से मैसेज आया कि लगता है तुमको जिंदगी से कोई प्रेम नहीं है.
इसके बाद बुधवार की देर रात अपराधियों ने धमकी को सच साबित करने की कोशिश शुरू कर दी. घटना के बाद संचालक का पूरा परिवार दहशत में है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से संचालक को अंगरक्षक मुहैया करा दी गयी है. बावजूद संचालक व पूरा परिवार अनहोनी से आशंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement