25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से मिलेगी निजात

विकास. बुडको की टीम ने अंतिम निरीक्षण कर नक्शे को किया स्वीकृत आनेवाले बरसात के मौसम में शहर के लोगों को जलजमाव से निजात मिलने की उम्मीद है. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो मार्च से नाला निर्माण शुरू हो सकता है. सहरसा : शहर से जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए बुडको […]

विकास. बुडको की टीम ने अंतिम निरीक्षण कर नक्शे को किया स्वीकृत

आनेवाले बरसात के मौसम में शहर के लोगों को जलजमाव से निजात मिलने की उम्मीद है. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो मार्च से नाला निर्माण शुरू हो सकता है.
सहरसा : शहर से जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए बुडको की टीम ने पूरे शहरी क्षेत्र का एक बार फिर भ्रमण किया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी केके नारायण व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दिनेश राम के नेतृत्व में टीम ने मुख्य नाला निकासी स्थलों का गहन निरीक्षण किया. बुडको परियोजना निदेशक आनंद किशोर के नेतृत्व में बुधवार को पहुंची टीम ने जल निकासी के सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया एवं अंतिम निर्णय के लिए देर संध्या जिलाधिकारी से मंत्रणा भी की. परियोजना निदेशक श्री किशोर ने बताया कि पूर्व में भी सभी वार्डों को जोड़ते हुए शहर से जल निकासी के लिए मुख्य नाला निर्माण से संबंधित नक्शा तैयार किया गया था.
जिसके आलोक में अंतिम जांच प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि पानी निकासी के लेवल को देखते हुए तैयार नक्शा पूरी तरह सही है. लेकिन इसमें थोड़ा फेरबदल करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य नाले का निर्माण बंगाली बाजार रेलवे ढाला के पूरब व पश्चिम दो भागों में बांट कर किया जायेगा. लेकिन निकासी स्थल पर दोनों भागों को जोड़ दिया जायेगा.
पहले फेज में बनेगा मुख्य नाला
जबकि न्यू कॉलोनी से रमेश झा महिला कॉलेज होते हुए ईशर नर्सिंग होम, गांधी पथ होते हुए महावीर चौक में मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में मुख्य नाले का निर्माण किया जायेगा व दूसरे फेज में इन मुख्य नाले से सभी वार्डो को जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि 362 करोड़ की लागत से जल निकासी समस्या का निदान किया जायेगा. जिसके लिए डीपीआर की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी कर ईटेंडर निकाली जायेगी. जानकारी देते कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री राम ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर इ-टेंडर कर लिया जायेगा. फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में नाला निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व हर हाल में नाले का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. इस बरसात में शहर वासियों को जल-जमाव से मुक्ति मिल जायेगी. इस दिशा में कार्य अंतिम चरण में है. बुडको टीम के साथ परामर्शी असीम चक्रवती, उपपरियोजना निदेशक शैलेंद्र नाथ दूबे शामिल थे.
तिलावे में गिरेगा नाले का बहाव
उन्होंने बताया कि पूरब वाले हिस्से में कोशी चौक से मुख्य नाले का निर्माण किया जायेगा, जो गंगजला होते हुए पंचवटी, बस स्टैंड, प्रशांत सिनेमा हॉल, मीरा टॉकिज, प्रताप चौक, पीजी सेंटर, विद्यापति नगर होते हुए रेलवे पुल से पूरब निकल कर पॉलिटेक्निक, लक्ष्मीनियां चौक, तिवारी टोला, बस्ती बायपास होते हुए सर्वा ढाला के निकट से तिलावे में जायेगा. वहीं दूसरा नाला प्रशांत मोड़ से मेन रोड होते हुए तिवारी टोला में मिलेगा. साथ ही पंचवटी से आजाद चौक होते हुए पॉलिटेक्निक में मिलेगी. इस मुख्य नाले से इधर के सभी वार्डों को कनेक्टिविटी दी जायेगी. जबकि पश्चिम भाग में कोल्ड स्टोरेज से समाहरणालय के पीछे होते हुए थाना चौक, डीबी रोड, महावीर चौक, चांदनी चौक, भारती नगर, विनीत पेट्रोल पंप से आगे रेलवे पुल होते हुए तिलावे में. वहीं सराही चौक से रिफ्यूजी कॉलोनी, बनगांव रोड होते हुए महावीर चौक में मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें