29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने पति की पीट पीट कर की हत्या

सदर थाना क्षेत्र के मुरारी टोला की घटना पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार पूर्णिया : घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को पीट-पीट कर मार डाला. घटना रविवार अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित रेलवे गुमटी के निकट मुरारी टोला में हुई. मृत व्यक्ति का नाम राजू मुंडा है. हत्यारोपित पत्नी […]

सदर थाना क्षेत्र के मुरारी टोला की घटना

पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
पूर्णिया : घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को पीट-पीट कर मार डाला. घटना रविवार अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित रेलवे गुमटी के निकट मुरारी टोला में हुई. मृत व्यक्ति का नाम राजू मुंडा है. हत्यारोपित पत्नी परवतिया देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया.
पत्नी ने पति…
राजू मुंडा व परवतिया देवी की 15 वर्ष पूर्व शादी हुई थी.
इस दौरान दोनों के वैवाहिक संबंध तनावपूर्ण रहे. राजू मुंडा शराब के नशे में घर लौट कर अक्सर पत्नी से मारपीट किया करता था. परवतिया देवी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह भी उसका पति उसे नींद से जगा कर झगड़ा करने लगा. पहले हाथापाई शुरू हुई और फिर यह मारपीट में तब्दील हो गयी. पति अकारण परवतिया की पिटाई करने लगा. पति की हरकत से आक्रोशित होकर उसने सामने पड़े एक बांस के बल्ले से सिर पर प्रहार किया और वह मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. बताया कि इतने ही प्रहार से उसकी मौत नहीं हो सकती थी. दरअसल वह शराब का आदी था और शरीर से कमजोर हो चुका था.
पत्नी ने बताया कि उसे दो बच्चे भी हैं. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मुरारी टोला पहुंची व शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपित पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें