सिमरी : प्रखंड के पहाड़पुर बाजार स्थित महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के प्रांगण में शनिवार को एनएसयूआइ द्वारा ग्रामीणों व अभिभावकों की एक महापंचायत करवायी गयी. पंचायत में मौजूद शिक्षकों व छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर मनमानी व पठन पाठन में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया. वहीं मौजूद छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर छात्रवृत्ति की राशि वापसी, खेल मद की राशि वापस होने और विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम होने का आरोप लगाया.
इसके साथ ही प्रधानाध्यापक पर विद्यालय पठन पाठन के दौरान ग्यारह बजे से तीन बजे तक गायब रहने का भी आरोप लगाया. महापंचायत में एनएसयूआइ के जिला महासचिव खगेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के आपसी मतभेद में हमारे समाज के बच्चों का पठन पाठन चौपट हो गया. जिसे हम अभिभावक कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. वहीं प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी ने सारे आरोप का खंडन करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति व खेल मद की राशि मेरे कार्यकाल से पूर्व की है. जिसके बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं. इस महापंचायत में मौजूद दरोगा विजय बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, सअनि अजीत कुमार ने दोनों पक्षों के सारा मतभेद मिटाकर बच्चों के पठन पाठन पर ध्यान देने की बात कर मिलवा दिया.