15 मार्च 2016 को हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था राकेश
Advertisement
अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड : मुख्य आरोपित राकेश राय ने किया समर्पण
15 मार्च 2016 को हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था राकेश नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के अधिवक्ता व बिहपुर पश्चिम की जिला पार्षद रेणु देवी के पति प्रमोद राय हत्याकांड के मास्टरमाइंड खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी राकेश राय ने सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण […]
नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के अधिवक्ता व बिहपुर पश्चिम की जिला पार्षद रेणु देवी के पति प्रमोद राय हत्याकांड के मास्टरमाइंड खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी राकेश राय ने सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
अधिवक्ता प्रमोद राय…
न्यायालय में समर्पण के बाद उसे जेल भेजने का निर्देश दिया गया.
राकेश ने सुपारी देकर करवायी थी हत्या
नवगछिया व्यवहार न्यायालय से अपने घर कार से जा रहे अधिवक्ता प्रमोद राय की पिछले वर्ष 15 मार्च को झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के पास एनएच-31 पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी में अज्ञात अपराधियों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस अनुसंधान में बात सामने आयी कि राकेश राय ने डेढ़ लाख रुपये में हत्या की सुपारी देकर अधिवक्ता की हत्या करवायी थी.
प्रमोद राय हत्याकांड के अनुसंधान में संलिप्त पाये गये लगभग सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. झारखंड के साहिबगंज जिले का एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है. राकेश राय कई जघन्य मामलों में आरोपित रहा है. पिछली बार राकेश को मधेपुरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ धर दबोचा था. प्रमोद राय हत्याकांड में राकेश का नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.
प्रमोद राय हत्याकांड के मास्टरमाइंड राकेश राय ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है. पुलिस ने कोर्ट में पूर्व में ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. एक आरोपित अभी भी इस मामले में फरार चल रहा है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पंकज सिन्हा, एसपी, नवगछिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement