एक फर्जी वीडियोग्राफर भी पकड़ा गया
Advertisement
बीएसएससी परीक्षा में नकल के आरोप में एक लड़की गिरफ्तार
एक फर्जी वीडियोग्राफर भी पकड़ा गया आरोपित को किया गया पुलिस के हवाले सहरसा : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा के दौरान एक छात्रा व एक फर्जी वीडियोग्राफर को िगरफ्तार किया है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के नेतृत्व में […]
आरोपित को किया गया पुलिस के हवाले
सहरसा : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा के दौरान एक छात्रा व एक फर्जी वीडियोग्राफर को िगरफ्तार किया है.
जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम सभी केंद्रों पर मुस्तैद दिखी. पुलिसिया चौकसी के बीच आयोजित परीक्षा में प्रत्येक परीक्षार्थियों की गहन जांच की गयी. जिसके बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. सभी 18 केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हुई. सदर एसडीओ जहांगरी आलम, डीडीसी दरोगा प्रसाद यादव सहित अन्य फ्लाइंग मजिस्ट्रेट सभी केंद्रों का घूम-घूम कर निरीक्षण करते रहे. शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
अनाधिकृत किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया गया था. जानकारी देते सदर एसडीओ श्री आलम ने बताया कि सभी 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय केंद्र पर कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के साथ मजिस्ट्रेट गहन जांच करते रहे. इससे कदाचारियों की एक नहीं चली. अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय में फ्लाइंग मजिस्ट्रेट राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ली गयी.
फर्जी वीडियोग्राफर व नकलची गिरफ्तार: जिला गर्ल्स स्कूल केंद्र से एक फर्जी वीडियोग्राफर व प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय से नकल के आरोप में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि बिना किसी कागजात के केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी करने के आरोप में उसे केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी ने पुलिस के हवाले किया है. उसकी जांच की जा रही है. वहीं प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय में चिट से नकल करते एक परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक व वीक्षक ने पकड़ कर सदर थाना के हवाले किया. उन्होंने बताया कि दोनों पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement