दुस्साहस. जब गृहस्वामी पहुंचे, तो चोर बरामदे पर खड़ा था
Advertisement
चोरों ने लाखों के सामान उड़ाये
दुस्साहस. जब गृहस्वामी पहुंचे, तो चोर बरामदे पर खड़ा था शुक्रवार देर रात बीएसएनएल कर्मी के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. देर रात गृहस्वामी जब पूर्णिया से घर लौटे, तो उस वक्त घर में चोर मौजूद था. इस दौरान विरोध करने पर चोरों ने गृहस्वामी के साथ मारपीट […]
शुक्रवार देर रात बीएसएनएल कर्मी के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. देर रात गृहस्वामी जब पूर्णिया से घर लौटे, तो उस वक्त घर में चोर मौजूद था. इस दौरान विरोध करने पर चोरों ने गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस जब तक पिछले चोरी का खुलासा का प्रयास करना शुरू करती है, तब तक चोर दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे देते हैं. ताजा मामला शुक्रवार की रात चोरों ने मासोमात पोखर के समीप बीएसएनएल टीडीएम कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक केशव चंद्र झा के घर का ताला तोड़ कमरे में प्रवेश कर गोदरेज का लॉकर में रखे 36 ग्राम सोने का जेवरात, 144 ग्राम चांदी का पांच जोड़ा पायल, 70 हजार नगद, मोबाइल व कपड़ों की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि वह दो फरवरी को पूर्णिया गया हुआ था. घर खाली था. सूचना मिलते ही देर रात सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुअनि नुकुल पासवान ने सदल बल चोरी का जायजा लिया.
शोर मचाने पर चोरों ने गृहस्वामी को पीटा: पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि दो फरवरी को वह सपरिवार पूर्णिया गये हुए थे. तीन फरवरी को वह ट्रेन से सहरसा के लिए विदा हुआ. देर रात डेढ़ बजे लगभग ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुंची. जहां से वह पैदल घर के लिए विदा हुआ. जैसे ही वह घर के गेट पर पहुंचा तो पाया कि गेट खुला है. अंदर प्रवेश करने पर देखा कि एक चोर बरामदा पर खड़ा था. चोरी का अंदेशा देख उसने एक चोर को पकड़ कर हल्ला शुरू किया तो अंदर से तीन और चोर बाहर निकल मारपीट कर भाग गया. जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना को दी.
एसबीआइ मैनेजर के घर से हुई चोरी: सहरसा . गौतम नगर निवासी अधिवक्ता विष्णुदत्त झा के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे शंकरपुर बलवाहाट एसबीआइ शाखा के प्रबंधक सतीश कुमार के घर का कुंडी काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रबंधक दो फरवरी को प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद गये हुए थे. चोरों ने सोनी टीवी का एलसीडी टीवी, उषा कंपनी का आयरन, एक्साइड बैट्री गायब कर दिया है.
वहीं सहरसा सदर थाना के बनगांव रोड स्थित गुड्डू ब्रदर्स का चदरा तोड़ चोरों ने काउंटर में रखे पांच हजार नकदी की चोरी कर ली. दुकानदार शहीम अहमद ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि चोरों ने सभी लॉक को भी तोड़ दिया है. वहीं दो अन्य दुकानों में भी चोरी हुई है. मामले की गंभीरता को देख शनिवार को पुलिस लाइन से चोरी खुलासा करने के लिए पुलिस लाइन से डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी. टीम में शामिल रूचि चोर के छूटे शॉल व चप्पल को सूंघ कर चोर के भागने की दिशा में गयी. सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने रूचि के रूकने वाले मकान का जायजा लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही चोरी के सामान की बरामदगी व चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. टीम में थानाध्यक्ष के अलावे टैक्निकल सेल प्रभारी पुअनि मंगलेश कुमार मधुकर, पुअनि नीतेश कुमार, पैंथर जवान सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement