सहरसा : गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये पप्पू देव ने जेल प्रशासन पर लगे आरोपों को गलत बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंडल कारा में सबकुछ सामान्य है, दस से पंद्रह कैदी ही कुछ लोगों के इशारे पर अनशन पर हैं. जेल मैन्युअल के अनुसार ही सब काम हो रहा है. बेवजह मंडल कारा प्रशासन को बदनाम किया जा रहा है. जहां तक पगली घंटी बजाने की बात है तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेल प्रशासन पगली घंटी बजा सकता है.
मालूम हो कि कुछ दिनों से जेल की स्थिति तनावपूर्ण होने की बात कही जा रही थी. 311 कैदियों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम के नाम सौंपा गया. जिसमें कैदियों ने कहा कि बीते कई वर्षो से एक सजावार दबंग कैदी कुछ अपराधिक छवि के बंदी का एक गुट बनाकर जेल में अपना राज चला रहे थे. वर्तमान जेल अधीक्षक से पहले के प्रशासन उनके सामने कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. पूर्व में उनके द्वारा जेल के अंदर जनता दरबार लगाया जाता था. वर्तमान काराधीक्षक द्वारा सभी बंदियों को एकसमान देखना व सुविधा देना उन्हें अच्छा नहीं लगता है. जिसके कारण अधीक्षक पर झूठा आरोप लगा कर अपने आदमियों द्वारा अपमानित किया जा रहा है.