सिमरी : अनुमंडल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी स्थित सकड़ा पहाड़पुर पंचायत के अंधरी घाट में मंगलवार की देर शाम नाव डूबने से उसमें सवार नवटोलिया निवासी 50 वर्षीय अधेड़ रघुनी शर्मा की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है मृतक रधुनी शर्मा बाजार हारमोनियम ठीक करा कर लौट रहा थे. देर शाम होने की वजह से नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गये. जबकि नाव छोटी होने के साथ-साथ जर्जर हो चुकी थी. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची. नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूब गयी.
इसके बाद नाव पर सवार कई तो किसी तरह तैर कर बाहर आ गये. वहीं कुछ को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. जबकि घटना में रघुनी शर्मा की मौत हो गयी. सूचना पर बलवाहाट पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. बताया जाता है कि घटना की मुख्य वजह छोटी नाव है. ग्रामीणों के अनुसार, बड़ी नाव को नदी से मरम्मत करने के लिए निकाल छोटी नाव नदी में डाल दिया गया था.