21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीणावादिनी की पूजा-अर्चना आज

आस्था. या देवि सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै… शिक्षण संस्थानों में विशेष तैयारी जिले के शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की विशेष तैयारी की जाती रही है. मंगलवार को छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक-शिक्षकाएं एवं पूरा विद्यालय परिवार प्रतिमा पूजन, प्रसाद वितरण से लेकर आगत अतिथियों के सत्कार की तैयारी में जुटा रहा. शहर के […]

आस्था. या देवि सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै…

शिक्षण संस्थानों में विशेष तैयारी
जिले के शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की विशेष तैयारी की जाती रही है. मंगलवार को छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक-शिक्षकाएं एवं पूरा विद्यालय परिवार प्रतिमा पूजन, प्रसाद वितरण से लेकर आगत अतिथियों के सत्कार की तैयारी में जुटा रहा. शहर के ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल, कोसी कन्वैंट स्कूल, सर्वोदय बाल विद्यालय, सीनियर पब्लिक स्कूल, बापू बाल विकास विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ट्यूशन ब्यूरो, टैलेंट टाइड्स, ज्ञान गोविंद पब्लिक स्कूल, सत्यम पब्लिक स्कूल, जेआरजी पब्लिक स्कूल, साउथ प्वाईंट स्कूल, दि प्लस एजुकेशन, इशान इंटरनेशल पब्लिक स्कूल, जीवन दीप स्कूल, ज्ञान गंगा एकेडमी, कोसी विद्यसपीठ, गुरूकुल, ज्ञान रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल, स्वामी सत्यानंद एकेडमी, विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल,
फंडामेंटल ट्यूशन ब्यूरो, सुनैना मेमोरियल, दुर्गा मेमोरियल टीचिंग कॉम्प्लेक्स, प्रगति प्रतिभा स्कूल, राजकमल मेमोरियल स्कूल, संत माइकल एकेडमी, बाल विद्यासागर आवासीय स्कूल, कृष्णा निकेतन स्कूल, स्टार किड्स एकेडमी, आर्य सेंट्रल स्कूल, विवेकानंद इंस्टीच्यूट, सहरसा पब्लिक स्कूल, सनसाइन प्ले स्कूल, श्री राम पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में अनेक आयोजनों के साथ पूजा की तैयारी है.
आज विद्या की देवी सरस्वती की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से की जायेगी. इसे लेकर चारों ओर श्रद्धा व भक्ति का माहौल है. सोमवार को दिन भर बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ बनी रही. फल व मिठाइयों की खूब बिक्री हुई.
सहरसा : विद्या व संगीत की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा आज है. सरस्वती पूजा को लेकर चारों ओर श्रद्धा व भक्ति का माहौल है. खास कर शिक्षण संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं में विशेष उमंग व उल्लास है. मंगलवार को पूजा आयोजक दिन भर तैयारी में लगे रहे. सुबह से ही प्रतिमा को पूजा स्थलों पर ले जाने का सिलसिला चलता रहा. पंडाल निर्माण को अंतिम रूप दिया जाता रहा. वे प्रतिमा की स्थापना कर उसे आकर्षक रूप देने में जुटे रहे.
गेंदा के माला की रही डिमांड: प्रतिमा सहित पूजा पंडाल को सजाने के लिए गंदा के फूल व माला की जबरदस्त डिमांड रही. पर्याप्त मात्रा में आवक होने के कारण पूरा बाजार गेंदा की लड़ी से पटा रहा. थाना चौक स्थित फूल के कारोबारी पंकज ने बताया कि पहले से ऑर्डर बुक होने के कारण उन्होंने इस बार लगभग ढ़ाई लाख रुपये का फूल मंगाया है. जो 20 रुपये लड़ी व 350 रुपये कूड़ी के हिसाब से बिक रही है. इस तरह शहर में छह कारोबारियों ने सरस्वती पूजा के लिए लगभग 15 लाख रुपये का फूल मंगाया है. इसके अलावा रजनीगंधा व गुलाब की कली की भी अच्छी बिक्री होती रही. इन प्राकृतिक फूलों के अलावे आर्टिफिशियल फूलों की भी खूब बिक्री हुई.
शकरकंद और गाजर 20 रुपये किलो: सरस्वती पूजा को लेकर उपयोग होने वाले सभी सामानों से बाजार पट गया है. प्रसाद में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न फल चौक-चौराहों सहित पसरौटा पर बिक रहे हैं. शकरकंद 40 रुपये तो गाजर 15 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं बेर का चढ़ा भाव इस बार 28 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. सेब 90 से 110 रुपये, नारंगी 25 रुपये, अंगूर 100 रुपये प्रति किलो एवं केला दस रुपये प्रति दर्जन की दर से मिल रहा है. वहीं प्रसाद के अन्य सामग्री में शामिल रहने वाला बुंदिया व सेव (झिलिया) भी रेस्टूरेंटों में तैयार किया जा रहा है. जहां बुंदिया 100 व सेव 120 रुपये की दर से बिक रहा है.
टीका से जौ-तिल तक: मूर्ति एवं मंडप को आकर्षक रूप देने के लिए सजावट के सामान की खरीदारी के लिए डेकोरेशन व जड़ी-बूटी की दुकानों में भीड़ बनी रही. जहां मूर्ति के लिए मुकुट, माला, बाल, शोला सेट, टीका-टायरा सेट, क्रेप पंखा व पंडाल के लिए थर्मोकॉल सीट, रंगीन छीट कागज, सेलोलाइट, रोलेक्स, गोटा, हैंगिंग बॉल, हैंगिंग लेनटर्न, झालर, क्रैप रिबन, बैलून, सैफ्टी पिन, पेपर पिन, सूई-धागा, गोंद की मांग बनी रही. इधर प्राण प्रतिष्ठा से लेकर दो दिनों तक के पूजा, हवन व विसर्जन के लिए कलश, नारियल, सालूक, धोती, गमछा, जौ, तील, अरवा चावल, अगरबत्ती, कपूर, धुमन, गुगुल, सरर, नवग्रह की लकड़ी, शक्कर सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री होती रही. समय से पूजा शुरू कराने के लिए पंडितों की भी बुकिंग कराने में लोग व्यस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें