दो साल पहले महादलित युवक शिबू सादा की शादी हुई थी. उसे नशे की लत थी. वह इसे लेकर मारपीट भी करता था. पत्नी इसका विरोध करती थी. रविवार को पति के नशे का विरोध करने पर शिबू सादा ने फांसी लगा ली. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है.
Advertisement
लत ने ली जान. शराब पीने से मना करना पति को गुजरा नागवार
दो साल पहले महादलित युवक शिबू सादा की शादी हुई थी. उसे नशे की लत थी. वह इसे लेकर मारपीट भी करता था. पत्नी इसका विरोध करती थी. रविवार को पति के नशे का विरोध करने पर शिबू सादा ने फांसी लगा ली. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. सिमरी बख्तियारपुर : […]
सिमरी बख्तियारपुर : फांसी लगा कर ली आत्महत्या बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तरियामा महादलित टोला में रविवार की रात्रि एक 25 वर्षीय महादलित युवक ने पत्नी के द्वारा नशा करने से मना करने पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
वहीं घटना के संबंध में मृतक शिबू सादा की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि हमारी शादी दो पूर्व हुई थी. पति अक्सर शराब पी कर नोंक-झोंक करते थे. पत्नी ने बताया कि एक साल पहले शराबंदी के बाद वह अक्सर शराब नहीं मिलने पर भांग की गोली खाने लगे और करीब एक साल से प्रत्येक दिन भांग गोली खा कर अक्सर मारपीट गाली-गलौज करते थे.
मैं लगातार नशा का विरोध करती थी. रविवार को भी देर शाम मछली मार कर वे घर आये और भांग गोली की नशा में गाली-गलौज करने लगे. हम दोनों के बीच काफी नोंक-झोंक होने के बाद मैं दूसरे कमरे में सोने चली गयी. वहीं सुबह जब मेरे पति कमरे से बाहर नहीं निकला, तो मैं देखने गयी तो पति का शरीर छप्पर के बांस के बल्ली से रस्सी में गले में फंदा लगा झूल रहा था. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जब पहुंचे तो शव को नीचे उतारा गया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक घटना के बाद परिजन गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच घटना की भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक और उसकी पत्नी पिंकी देवी की शादी के दो वर्ष बाद भी कोई संतान नहीं थी. जिस बात को भी लेकर परिवार में मायूसी छायी रहती थी. वहीं पत्नी ने रोते हुए बताया कि अगर ये पता चल जाता कि मना करने पर फांसी लगा लेंगे तो मना नहीं करती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement