सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, ससुरालवालों पर आरोप
Advertisement
पुत्र नहीं जनने पर लगाया करंट मानवता हुई शर्मसार
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, ससुरालवालों पर आरोप सहरसा/सौरबाजार : जहां एक तरफ सरकार बेटी के उत्थान की कई योजनाएं चला रही है. महिला का पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात होती है. वहीं समाज में अभी भी पुत्र को रत्न की उपाधि दी जा रही है. सौरबाजार […]
सहरसा/सौरबाजार : जहां एक तरफ सरकार बेटी के उत्थान की कई योजनाएं चला रही है. महिला का पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात होती है. वहीं समाज में अभी भी पुत्र को रत्न की उपाधि दी जा रही है. सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के मधुरा गांव में दो बेटी की मां चांदनी को पुत्र नहीं जनने पर ससुरालवालों ने इलेक्ट्रिक शॉक देकर जान मारने की कोशिश की. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सदर थाना के सअनि धनबिहारी मिश्रा को दिये बयान में चांदनी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी मधुरा निवासी मुरारी शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले मायके से गाड़ी व पैसा लाने का दबाव देते थे. ससुराल वाले अक्सर कहते थे कि तुम सिर्फ लड़की पैदा करती हो. लड़का पैदा करो, नहीं तो जान से मार देंगे. पीड़िता ने कहा कि उसे तीन साल व डेढ़ साल की दो लड़की है.
पहले पीटा, फिर लगाया करंट
पीड़िता ने कहा कि बीते 23 जनवरी की रात पति मुरारी शर्मा, सास अरुणा देवी, भैंसुर श्री शर्मा, वकील शर्मा, कंचन देवी, पूनम देवी, महारानी देवी, महेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा ने मिल कर पहले गाली-गलौज व मारपीट की. उसके बाद सभी मेरा हाथ पांव पकड़ कर प्लग लगा कर जान मारने की नीयत से तार से करंट लगाने लगे. शोर सुन कर एक दिन पहले आये मेरे भाई की नींद टूट गयी. उसने फोन से मेरी मां को सूचना देनी चाही, तो सभी ने मिल कर उसका फोन छीन लिया. उसके साथ भी मारपीट करने लगे. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित सौरबाजार थाना को फर्द बयान भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement