गतिरोध. पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था प्रस्ताव, अब तक अधर में
Advertisement
आखिर नहीं बना यातायात थाना
गतिरोध. पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था प्रस्ताव, अब तक अधर में दुकान में हजारों की चोरी, दहशतजदा हैं व्यवसायी चार दर्जन साड़ी व 30 हजार नकद ले भागे चोर ग्रामीणों ने दो चाेर को पकड़ किया पुलिस के हवाले सौर बाजार : समदा बाजार पुलिस के संरक्षण के अभाव में चोरों के लिए सेफ […]
दुकान में हजारों की चोरी, दहशतजदा हैं व्यवसायी
चार दर्जन साड़ी व 30 हजार नकद ले भागे चोर
ग्रामीणों ने दो चाेर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
सौर बाजार : समदा बाजार पुलिस के संरक्षण के अभाव में चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है. पिछले चार महीनों में घटित करीब आधा दर्जन चोरी की वारदात का उद्भेदन करने में पुलिस विफल रही है. वहीं सोमवार की रात अजनीश वस्त्रालय समदा बाजार के ललन कुमार उर्फ डब्लू की दुकान से लाखों रुपये की राशि की कर ली गयी. बताया जाता है कि दुकानदार डब्लू अपनी दुकान रात्रि करीब 8 बजे बंद कर घर अंदौली चला गया था. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोला तो दुकान में रखी करीब 4 दर्जन साड़ी व नकदी करीब 30 हजार रुपये गायब थे. खोजबीन करने पर दुकानदार व ग्रामीणों के सहयोग से चार चोरों की पहचान की गयी. जिसमें दो चोर मिथुन मिश्र व सुरेंद्र पासवान को रंगेहाथ पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले किया.
चोरों को सौर बाजार थाना में रख कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
मालूम हो कि इससे पहले भी दशहरा पर्व पर शुभम जेनरल स्टोर से करीब 70 हजार रुपये से अधिक की राशि की चोरी की घटना के बाद 17 जनवरी की रात्रि में योगेंद्र यादव के किराना दुकान से छप्पर को काट कर हजारों रुपये की राशि की चोरी की. दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर महज चार होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति कर पुलिस प्रशासन अपना कोरम पूरा कर लेती है. फलस्वरूप चोरों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इससे पूर्व घटित चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों को पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति का भरोसा दिलाया गया था. जो अब तक ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया विन्देश्वरी मेहता ने स्थानीय थानाध्यक्ष रूदल कुमार व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार से समदा बाजार में जिला पुलिस बल के साथ सक्षम पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement