सहरसा : मद्य निषेद्य अभियान में नशा मुक्त सहरसा व बिहार के निर्माण को लेकर शनिवार को आयोजित मानव शृंखला में स्थानीय आर पाटलिपुत्रा स्कूल के सैंकड़ों छात्र- छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक ने काफी बढ़कर हिस्सेदारी निभाने का काम किया. स्कूल के निदेशक सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरब बाजार एनएच 106 के किनारे बच्चों के साथ मानव शृंखला का चेन बनाने में भागीदारी निभायी. इस दौरान स्कूली बच्चे सहित शिक्षक ने नशाबंदी के बाद
बिहार में बदलते माहौल को बनाये रखने का लोगों से आह्वान किया. इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य सीएस झा, कामेश्वर यादव, एस केडी ठाकुर, रवि, फूलेश्वर यादव व स्कूली बच्चों में शिवांशु, प्रशांत, अनिल, ललित, प्रिंस, हिमांशु, अंशु, रंजन, अमन सहित दर्जनों बच्चे सम्मिलित थे.