सहरसा : सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जिले के सभी पंचायत क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान चलाने का काम किया जायेगा.
Advertisement
कला जत्था टीम लोगों को करेगी जागरूक
सहरसा : सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जिले के सभी पंचायत क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान चलाने का काम किया जायेगा. इसके लिए रविवार को स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह विद्यालय परिसर में दो दिवसीय शिक्षा अधिकार कला जत्था टीम के कलाकार का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. […]
इसके लिए रविवार को स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह विद्यालय परिसर में दो दिवसीय शिक्षा अधिकार कला जत्था टीम के कलाकार का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सह प्रभारी डीइओ दिनेश चंद्र देव व संभाग प्रभारी नंदलाल पासवान ने प्रशिक्षण कार्य का विधिवत् उद्घाटन कर प्रशिक्षण शुरू करवाया. संभाग प्रभारी ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद इसी महीने से कला जत्था की टीम प्रखंड के सभी पंचायत में जा जाकर शिक्षा की जागरूकता के लिए लोगों को जगाने का काम करेगी. ताकि जिले के सभी स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत कायम की जा सके.
प्रशिक्षक खुश्बू कुमारी व विकास भारती के नेतृत्व में कला जत्था टीम के कलाकार संतोष मिश्रा, चंदन कुमार, मिथुन कुमार, उमेश राम, पवन कुमार, श्वेता कुमारी, सुमित कुमार, सुंदर कुमार, राजेंद्र कुमारी, हिमांशु कुमार सिंह, निधि कुमारी द्वारा चयनित कला जत्था टीम को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement