सहरसा : बीएसएसी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पूर्ण शराबबंदी के उपलक्ष्य पर आयोजित मानव शृंखला में रिफ्यूजी चौक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया. नाटक के माध्यम से लोगों को शराब से होने वाली नुकसानों को बताया गया तथा इसे छोड़ने पर बच्चों की पढ़ाई पर क्या अच्छा असर पड़ता है यह भी समझाया गया. एक रंग के ड्रेस में सुसज्जित स्कूल के बच्चे मानव श्रृंखला में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
स्कूल के निदेशक अविनाश शंकर उर्फ बंटी सर ने बताया कि शराब से राज्य को मुक्त कराने के लिए सरकार द्वारा चलाया गया अभियान काफी सफल रहा है. नुक्कड़ नाटक मे पूजा, कन्नु, श्रेया, दिव्यांशु, सुशांत, विश्वजीत, दीपक, अभिजीत, सोमिल, अमन, राहुल, प्रियांशु इत्यादि ने भाग लिया. इसके पूर्व कहरा ब्लॉक रोड स्थित स्कूल से बच्चे जुलूस की शक्ल में रिफ्यूजी चौक तक पहुंची. कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक अविनाश शंकर, अभयकांत, ललित आदि थे.