21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ए भाई जरा देख के चलो…

गड‍्डे में सड़क या सड़क में है गड्ढा, सरकार को नहीं है पता सहरसा : शहर की जर्जर सड़कों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण विभाग के अभियंताओं को ज्ञापन देकर जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जाने की मांग कई बार की है. […]

गड‍्डे में सड़क या सड़क में है गड्ढा, सरकार को नहीं है पता

सहरसा : शहर की जर्जर सड़कों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण विभाग के अभियंताओं को ज्ञापन देकर जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जाने की मांग कई बार की है. ज्ञात हो कि कचहरी चौक से कोसी चौक, रिफ्यूजी चौक से नया बाजार, मारुफगंज मोड़ से स्टेशन व प्रशांत सिनेमा रोड से रहमान चौक तक की सड़क जर्जर स्थिति में हैं. सडक पर बने गहरे गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जर्जर सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मांग विभागीय अभियंताओं व जनप्रतिनिधियों से कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शहर के रिफ्यूजी चौक से सराही मोहल्ला होते नया बाजार तक जाने वाली सड़क पर चलना किसी सजा से कम नहीं है.
इस सड़क पर चलने से पहले लोगों के यात्रा का जायका बिगड़ जाता है. सड़कों पर आवागमन कर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. बदहाल सड़कों को सुधारने की सरकारी कवायद दम तोड़ती नजर आ रही है. हालांकि नये सड़क बन तो रहे हैं, लेकिन पुरानी सड़कें और भी पुरानी होती जा रही है. नब्बे के दशक में जर्जर व गड्ढों में तब्दील सड़क के लिए सूबे में पहचान बनाने वाली सहरसा की सड़क फिर पुरानी पहचान को कायम रखने की ओर बढ़ रही है. बीते दस साल में शहरी क्षेत्रों में जिन सड़कों का निर्माण हुआ था, वह पुन: गड्ढों में बदल चुकी है. राहगीरों सहित वाहन चालकों को आवागमन के समय मुख्य सड़कों पर भी गड्ढों में सड़क ढूंढ़ने की मजबूरी बनी हुई है.
रोजाना हो रही दुर्घटना : जर्जर सड़क होने की वजह से भारी वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है, वहीं बाइक सवार व ऑटो सवार रोजाना इन जगहों पर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. रिफ्यूजी चौक के समीप दुर्घटना होने से लगभग दर्जनों लोग जख्मी हो चुके हैं. इसके बावजूद स्थानीय विभाग व जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की अनदेखी कर रहे हैं.
सोना मंडी में बदहाल सड़क : सर्राफा बाजार व सोना मंडी के रूप में मशहूर प्रमंडलीय मुख्यालय के स्टेशन रोड व सब्जी मंडी रोड में रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. लेकिन इन बाजार की सड़कें पैदल चलने के भी काबिल नहीं है. उक्त जगहों से सड़क का नामोनिशान मिट चुका है. सिर्फ गड्ढ़े ही बाकी है. स्थानीय व्यवसायी बताते हैं कि उनलोगों के द्वारा सरकार को सभी प्रकार के करों का भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद सुविधा नदारद है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा लगन से पूर्व सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था. लेकिन विवाह की तिथि शुरू होने के बावजूद बाजार की हालत नहीं सुधर सकी.
लोगों की जरूरत है स्टेशन रोड : स्टेशन रोड में ज्वेलरी की लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानें है. जेवरात की पुरानी मंडी होने की वजह से जिला ही नहीं सुपौल व मधेपुरा के ग्राहक भी खरीदारी के लिए इस बाजार का रूख करते हैं. ग्राहक सुमित बताते हैं कि स्टेशन रोड की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने में भी दिक्कत होती है. ग्राहक चार पहिया वाहन से आते हैं, लेकिन जर्जर सड़क की वजह से गाड़ी दूर खड़ी कर देते हैं.
यहां सड़क नहीं दिखता है महज गड्ढा
शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड, रिफ्यूजी चौक,प्रशांत मोड़, रहमान चौक, पंचवटी, कोसी चौक, नरियार रोड के समीप सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब है. इन जगहों पर विभाग द्वारा अब तक मरम्मत भी नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन लोगों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगायी जा चुकी है. इसके बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें