सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बघवा गोपालपुर निवासी मो तैयब पर पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना में मो तैयब के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को दिन के लगभग एक बजे तैयब अपनी पत्नी हफिदा के साथ बलवा बाजार स्थित बैंक की शाखा में काम के लिए जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से ही घात लगा कर बैठे कारी झा के पोखर के समीप अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों द्वारा लगभग छह गोलियां चलायी गयीं. लेकिन गनीमत रही कि केवल एक ही गोली तैयब के पैर में लगी.
जख्मी तैयब को आनन-फानन में स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.