जांच में हुई नशे के सेवन की पुष्टि
Advertisement
शराब के नशे में मेले में उत्पात मचाते दो गिरफ्तार
जांच में हुई नशे के सेवन की पुष्टि सहरसा : नववर्ष के अवसर पर रक्तकाली चौंसठ धाम मत्स्यगंधा मेला में शराब के नशे में उत्पात मचाते दो युवक सहरसा बस्ती निवासी मो इरशाद व बटराहा निवासी अविनाश कुमार को सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलते ही सदर […]
सहरसा : नववर्ष के अवसर पर रक्तकाली चौंसठ धाम मत्स्यगंधा मेला में शराब के नशे में उत्पात मचाते दो युवक सहरसा बस्ती निवासी मो इरशाद व बटराहा निवासी अविनाश कुमार को सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, सअनि सुरेंद्र यादव, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सदलबल मेला पहुंच गिरफ्तार युवक को हिरासत में लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देश पर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से की गयी जांच में मो इरशाद के 158.4 प्रतिशत नशा सेवन की पुष्टि हुई है. वहीं अविनाश की पुष्टि नहीं हो पायी है.
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद शराब का सेवन, बिक्री करना संज्ञेय अपराध है. जिसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि नववर्ष के मौके पर रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम में पूजा अर्चना करने हजारों लोग जाते हैं. वहीं पूजा करने के बाद लोग एक माह पूर्व से लगे मेला का भी आनंद उठाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement