सहरसा : ओबीसी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण स्थानीय विधायक अरूण कुमार ने गुरुवार को किया. उन्होंने छात्राओं व शिक्षकों से स्कूल की समस्या जाना. छात्राओं ने कहा कि एक वर्ष पूर्व कंबल मिला था, जिससे ठंड नही कट रही है. वहीं मच्छरदानी के अभाव में रात भर मच्छर भी परेशान करते हैं.
छात्राओं ने विधायक से नाइट ड्रेस, बेडसीट, ट्रेक सूट, चादर व बैग की कमी की समस्या भी रखी. छात्राओं ने कहा कि नवनामांकित छात्राओं को ड्रेस भी नही दिया गया है. वहीं परिभ्रमण से भी अब तक वंचित रखा गया है. छात्राओं ने कहा कि संगीत, खेल व नृत्य के शिक्षक के नहीं रहने से भी परेशानी होती है. यहां शुद्व पेयजल भी नहीं मिलता है. विद्यालय में प्रयोगशाला नहीं है. शिक्षकों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या वर्ग कक्ष की है. भवन जर्जर है, जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है.
विधायक ने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीइओ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर स्कूल की समस्या से अवगत कराते छात्रावास के समीप वैपर लाइट लगाने व अन्य समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि शुक्रवार को होने वाले कल्याण विभाग की बैठक में समस्या को रख निदान कराने का प्रयास करेंगे. मौके पर मो ताहिर, बैजनाथ यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव, डोमी यादव, कमलेश्वरी यादव सहित अन्य मौजूद थे.