सहरसा : बस स्टैंड स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष ने नगर परिषद को धारा 377 के तहत नोटिस भेज कर अविलंब हो रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. राम जानकी ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष रंजीत दास ने बताया कि वर्ष 1984 में स्व उमेश पंजियार सचिव रामजानकी ठाकुरबाड़ी एवं नगर परिषद के तत्कालीन विशेष पदाधिकारी श्याम नंदन सिंह के बीच एक लीज एग्रीमेंट साइन किया गया था. एग्रीमेंट के तहत डेढ़ सौ रुपये प्रतिमाह भाड़ा की बात तय हुई थी और इसे स्पष्ट किया गया था
कि बस पड़ाव के रूप में ही इसका उपयोग होगा. इस पर कोई पक्का निर्माण नहीं होगा. फरियादी के वकील द्वारा दिये नालिसी शिकायत में नगर परिषद अध्यक्ष राजू महतो एवं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को जमीन अविलंब रगली करने के साथ-साथ वर्ष 2002 के बाद बकाया भाड़ा की राशि एक महीने के अंदर जमा करने को कहा गया है. रामजानकी ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष ने बताया कि नोटिस हस्तगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य चल रहा है. उन्हें इस बात का अंदेशा है कि नगर परिषद कही ठाकुरबाड़ी की जमीन हीं नहीं हड़प ले.