21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, चार लोग गंभीर

सहरसा : मछली मारने के विवाद में मारपीट सहरसा : बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में चानो राम (55) की मौत हो गयी, जबकि चार व्यक्ति जख्मी हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मिथुन गांव के डाबर में मछली मार […]

सहरसा : मछली मारने के विवाद में मारपीट

सहरसा : बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में चानो राम (55) की मौत हो गयी, जबकि चार व्यक्ति जख्मी हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मिथुन गांव के डाबर में मछली मार रहा था. अचानक संजीव सिंह, राजीव सिंह, नवरतन सिंह, चंदन सिंह, नाथो सिंह, सिंटू सिंह घेर कर मारपीट करने लगा.
जानकारी मिलने पर मृतक चानो राम उन सबसे मारने की वजह पूछने गया, तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा. धीरे-धीरे शिवनंदन राम, मुकेश राम, अजय राम, वकील राम ने भी आरोपितों से मारपीट की वजह पूछी, तो आरोपितों ने लाठी, रड, फरसा से सभी के साथ मारपीट की. लोगों की भीड़ जुटने पर सभी भाग गये, तो ऑटो से जख्मी छह व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया. जहां, इलाज के दौरान चानो राम की मौत हो गयी. शिवनंदन राम की हालत गंभीर देख उसे रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही थी. परिजनों के अनुसार, उसे भी सिर में गंभीर चोट लगी है.
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मामले की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, पुअनि कमलेश सिंह, पैंथर जवान कारू सिंह, जितेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी लेकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सत्तरकटैया प्रखंड के पुरीख की घटना
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
यह मामला जमीन विवाद का है. विवादित जमीन पर ही मछली पकड़ी जा रही थी. मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें