रेफर करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इलाज करने से किया इनकार
Advertisement
सड़क पर हुआ बच्चे का जन्म, परिजनों का हंगामा
रेफर करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इलाज करने से किया इनकार प्रसव के बाद आक्रोशित हो गये परिजन, लगाये कई आरोप नर्सों द्वारा अवैध राशि मांगने व अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी का भी आरोप सिमरी : सिमरी बख्तियायरपुर अनुमंडलीय अस्पताल हमेशा से अपनी कुप्रबंधन के लिए जिले में चर्चा का विषय बना रहता है […]
प्रसव के बाद आक्रोशित हो गये परिजन, लगाये कई आरोप
नर्सों द्वारा अवैध राशि मांगने व अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी का भी आरोप
सिमरी : सिमरी बख्तियायरपुर अनुमंडलीय अस्पताल हमेशा से अपनी कुप्रबंधन के लिए जिले में चर्चा का विषय बना रहता है और इसी राह पर चलते हुए बुधवार अहले सुबह अस्पताल से जुड़े डॉक्टर की लापरवाही की वजह से प्रसव पीड़ा के बाद भरती महिला के द्वारा अवैध राशि नहीं देने पर रेफर किये जाने को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है. दिये आवेदन में पीड़ित महिला के चाचा सैनी टोला निवासी सदानंद ठाकुर ने कहा कि मैंने प्रसव पीड़ा के बाद अपनी भतीजी ज्योति देवी को मंगलवार की रात करीब दस बजे सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भरती करायी. मध्य रात्रि में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर नर्स कक्ष में सोयी नर्सों को उठाया.
जिस पर नर्सों के द्वारा पांच सौ रुपये की मांग की गयी, पर हमने देने से इनकार कर दिया. जिस पर उनलोगों ने मेरी भतीजी को रेफर करवा दिया. जैसे ही सहरसा के लिए रवाना हुआ. कुछ ही दूरी पर प्रसव पीड़ा बढ़ गयी. कुछ ही मिनट में बच्चे का जन्म हो गया. जब हम अस्पताल लौट कर मौजूद चिकित्सक को मरीज को भरती करने को कहा, तो उन्होंने भरती करने से इनकार कर दिया. घटना के बाद से अस्पताल के कुप्रबंधन के खिलाफ राजनीतिक पारा चढ़ गया है. भाजपा नेता रितेश रंजन, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत आदि ने घटना में लापरवाही बरतने वाले नर्सों और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.
होगी कार्रवाई
वहीं घटना के संबंध में सब डिविजनल ऑफिसर सुमन प्रसाद साह ने बताया कि दिये गये आवेदन की जांच पड़ताल कर दोषी पाये जाने पर कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement