Advertisement
70 हजार लोगों से बनेगी मानव शृंखला
21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के निर्माण के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने सोमवार को बैठक की. उन्होंने बताया कि लगभग 35 किलोमीटर का रूट निर्धारित है. प्रत्येक एक किलोमीटर में 2000 मानव रहना है और यह ध्यान रखना है कि शृंखला कहीं भी टूट न पाये. सहरसा : सोमवार […]
21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के निर्माण के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने सोमवार को बैठक की. उन्होंने बताया कि लगभग 35 किलोमीटर का रूट निर्धारित है. प्रत्येक एक किलोमीटर में 2000 मानव रहना है और यह ध्यान रखना है कि शृंखला कहीं भी टूट न पाये.
सहरसा : सोमवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला की मोनिटेरिंग के लिए सेटेलाइट का इस्तेमाल होगा तो हवाई मार्ग से भी सर्वेक्षण किया जायेगा. मेन रूट के बारे में सभी को बताया गया कि एनएच 107 माली चौक से सोनवर्षा, बनमा इटहरी, सिमरी बख्तियारपुर, बैजनाथपुर, सबैला चौक तो दूसरा रूट बरियाही से सुपौल है. लगभग 35 किलोमीटर का रूट निर्धारित है.
प्रत्येक एक किलोमीटर में 2000 मानव रहना है और यह ध्यान रखना है कि श्रृंखला कहीं भी टूट न पाये. उन्होंने बैठक मेंअनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को अपने-अपने कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक करने की बात कही. साथ ही उन्होंने चुनाव की तरह अपने-अपने क्षेत्रों में वर्क आउट कर प्रतिवेदन 20 दिसंबर की संध्या तक जमा करने की बात कही. उन्होंने कला जत्था, पीआरएस, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार, विकास मित्र, जीविका, आंगनबाड़ी सेविकाओं से सहयोग लेने की बात कही. बैठक में उप विकास आयुक्त दारोगा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी जहांगीर आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध विश्वास, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी जर्नादन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, निदेशक डीआरडीए रंजीत कुमार, प्रभारी राजस्व शत्रुंजन मिश्र, डीपीएम जीविका समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पीओ व मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. इस कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार के लिए टोपी, स्टिकर, पंपलेट जिस पर मद्य निषेध संबंधी स्लोगन रहेगा, के माध्यम को इस्तेमाल करने की बात कही. सूचना एवं जनसंपर्क की तरफ से होर्डिंग, फ्लैक्स ध्वनि विस्तारक यंत्र, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार की बात कही गयी. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सहित उपस्थित सभी को पूर्ण रूप से वर्क आउट करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. मानव श्रृंखला दो बजे से 2:30 के बीच आयोजित की जायेगी. सभी प्रतिभागी सड़क की बांयी ओर कतारबद्ध हाथ में हाथ पकड़े खड़े रहेंगे. सभी विभागों के सरकारी एवं संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महा विद्यालय के शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्रा मानव श्रृंखला में भाग लेंगें.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी विद्यालयों को विभागीय निर्देश के अनुपालन के लिए निर्देशित करेंगे. सभी कार्यालय के विभागीय वाहन, एम्बुलेंस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पानी टैंकर एवं अन्य संसाधन मानव श्रृंखला आयोजन में उपयोग होगा. उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन जिलों को बिहार दिवस 2017 के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से मानव श्रृंखला से संबंधित कार्यक्रम में जुट जायें. जिससे कार्यक्रम सफल एवं मानव श्रृंखला का निर्माण हो सके. इसके अतिरिक्त कई आवश्यक निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement