एसबीआइ के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम में नहीं रहते पैसे
Advertisement
अधिकतर एटीएम में ताला, ग्राहक परेशान
एसबीआइ के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम में नहीं रहते पैसे निकासी के लिए लोग दिन भर एटीएम का लगाते रहे चक्कर सहरसा : नोटबंदी के एक महीने बाद भी बैंक खाते से राशि की निकासी परेशानी का सबब बनी हुई है. लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक अथवा एटीएम की कतार में खड़े […]
निकासी के लिए लोग दिन भर एटीएम का लगाते रहे चक्कर
सहरसा : नोटबंदी के एक महीने बाद भी बैंक खाते से राशि की निकासी परेशानी का सबब बनी हुई है. लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक अथवा एटीएम की कतार में खड़े रहने की आदत-सी हो गयी है. लेकिन महीना भर बीत जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. अब भी यहां उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है. सोमवार को भी वे पैसे के लिए एटीएम दर एटीएम का चक्कर लगाते रहे.
एसबीआइ के एटीएम पर ही है लोड:
जिला मुख्यालय में लीड बैंक एसबीआइ के कुल नौ एटीएम हैं. इसके अलावा एनसीआर द्वारा संचालित एसबीआइ एटीएम की संख्या दस है. अमूमन एसबीआइ के अपने नौ एटीएम में ही नियमित रूप से पैसे भरे जाते हैं. पैसे समाप्त होने के बाद दूसरी बार भरे जाने की संभावना होती है. जबकि एनसीआर द्वारा संचालित एटीएम में आंशिक रूप से ही रुपये डाले जाते हैं. यहां एक बार पैसे के समाप्त होने पर अगली खेप भरे जाने की संभावना नहीं के बराबर होती है. इन 19 एटीएम के अलावे शहर में विभिन्न बैंकों के खुले लगभग 30 एटीएम नोटबंदी के बाद लोगों का साथ नहीं दे रहे हैं. बैंक द्वारा इसमें पैसे नहीं भरे जाते हैं. इन सभी बैंकों के ग्राहक भी एसबीआइ के एटीएम से ही राशि की निकासी कर रहे हैं. लिहाजा एसबीआइ एटीएम पर ही सभी बैंकों के डेबिट कार्ड धारकों की भीड़ बनी रहती है.
चालू होता एटीएम तो संभल जाती स्थिति: एसबीआइ के अलावे ग्राहकों से पैसा लेने व डेबिट कार्ड निर्गत करने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉरपोरेशन बैंक, एक्सीस बैंक, आइसीआइसीआइ, देना बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी, आइडीबीआइ सहित अन्य बैंकों ने भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए जगह-जगह एटीएम खोला है. लेकिन उसमें राशि नहीं भरे जाने से उनके ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है. उन्हें भी एसबीआइ के एटीएम में ही कतार लगानी पड़ रही है. पीएनबी के ग्राहक रोहित सिंह, आइडीबीआइ की मीरा देवी, कॉरपोरेशन बैंक की शारदा देवी, एक्सीस बैंक के सूरज सोनी सहित अन्य ने बताया कि यदि सभी बैंक अपने एटीएम में नियमित रुप से पैसे डालते तो निकासी में हो रही परेशानी नहीं होती. नोटबंदी के बाद बिगड़ी स्थिति संभल जाती. बैंक प्रबंधन को इस ओर निश्चित ध्यान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement