मौसम का पारा 10 से 12 तक लुढ़का, कुहासे में छिपा रहा सूरज
Advertisement
शीतलहर शुरू, अब भी अलाव की जरूरत नहीं महसूस कर रहा प्रशासन
मौसम का पारा 10 से 12 तक लुढ़का, कुहासे में छिपा रहा सूरज शाम सात बजे के बाद रजाई में दुबकने लगे लोग सिर से लेकर पांव तक गरम कपड़े में ढके नजर आ रहे लोग ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर से जन जीवन अस्त-व्यस्त सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी […]
शाम सात बजे के बाद रजाई में दुबकने लगे लोग
सिर से लेकर पांव तक गरम कपड़े में ढके नजर आ रहे लोग
ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर से जन जीवन अस्त-व्यस्त
सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंड में पिछले दो दिनों से जारी शीतलहर ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों को शीतलहर एवं कुहासे में सुबह भारी परेशानी हो रही है. सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए भी ड्यूटी की कोई सीमा नहीं रही. सबसे अधिक परेशानी गरीब, रिक्शा चालक व मजदूर किस्म के लोगों को हो रही है. इन्हें दो जून की रोटी की जुगाड़ में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अत्यधिक ठंड के कारण बस, टेंपो स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या नगण्य रहने लगी है. अंचल प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था की सुगबुगाहट भी शुरू नहीं हुई है. गरीब कंबल की आस लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement